मुंबई को मिला नया सूरमा, डेब्यू मैच में 4 विकेट लेकर टीम को दिलाई जीत

31 मार्च को वानखेड़े स्टेडियम में खेले गए मुकाबले मुंबई इंडियंस ने केकेआर को 8 विकेट से हराया है।

मुंबई इंडियंस ने इस मैच को बड़ी आसानी से जीत लिया है और अब उसके नाम एक जीत दर्ज हो गई है।

इस मुकाबले में मुंबई इंडियंस के गेंदबाजों का जलवा बरकार रहा, जिन्होंने 16.2 ओवर में महज 116 रन पर पूरी कोलकाता टीम को ढ़ेर कर दिया।

मुंबई की तरफ से सबसे ज्यादा विकेट अश्विनी कुमार ने लिए, जो पहले ही डेब्यू मैच में छा गए।

इस मुकाबले में अश्विनी ने 4 और दिपक चाहर ने 2 विकेट निकाले, जबकी 4 गेंदबाजों को एक-एक विकेट मिला।

अब मुंबई इंडियंस को बुमराह की गैरमौजूदगी में नया सूरमा मिल गया है, जो अब उसे विजेता बनाने की तैयारी में है।

मुंबई इंडियंस के लिए आई अच्छी खबर, खूंखार गेंदबाज हुआ फिट