ISL vs PES Pitch Report: पाकिस्तान सुपर लीग के पांचवें मुकाबले में पिच का माहौल देखें, इनको मिलेगी मदद

ISL vs PES Pitch Report in Hindi: पाकिस्तान सुपर लीग 2025 की शुरुआत हो चुकी है और अबकी बार इसका आयोजन आईपीएल के समय पर हो रहा है। इस लीग(PSL 2025) में अभी तक सिर्फ 4 मैच खेले गए है और पांचवा मैच इस्लामाबाद यूनाइटेड बनाम पेशावर जाल्मी के बीच खेला जाना है। ये मैच रावलपिंडी क्रिकेट स्टेडियम में भारतीय समय के अनुसार रात के 8:30 बजे शुरू होगा।

ISL vs PES Pitch Report in Hindi-

ISL vs PES Pitch Report in Hindi-

अभी तक पाकिस्तान सुपर लीग 2025 के चारों मुकाबले इसी मैदान पर खेले गए है, जिनमें पिच संतुलित नजर आई है। हालांकि तीसरे मैच में 200 रन से ज्यादा का स्कोर बना है। इस मैदान पर जैसे-जैसे मैच खेले जाते है तो यह पिच बल्लेबाजों की मदद करने लग जाती है। हालांकि नई गेंद को खेलने में बल्लेबाजों को ज्यादा परेशानी होती है और स्विंग होने के कारण जल्दी विकेट गवां देते है।

यह पिच गेंदबाजों के लिए भी अच्छा अवसर प्रदान करती है और उन्हें विकेट लेने के लिए मौके देती है। इस पिच की सबसे खास बात यह है की यह मैच की दोनों परियों में तेज गेंदबाज और स्पिनर्स को बराबर मदद करती है। अभी तक खेले गए चारों मैचों में पिच पर ऐसा ही खेल देखने को मिला है।

औसत स्कोर के बारे में

रावलपिंडी क्रिकेट स्टेडियम(Rawalpindi Cricket Stadium Pitch Report) की पिच पर पहली पारी का औसत स्कोर 165 रन और दूसरी पारी का औसत स्कोर 145 रन के आसपास रहता है। अगर इस सीजन की बात करें तो अभी तक 236 रन का हाईएस्ट स्कोर बना है और टीम ने आसानी से चेज किया है। इसके अलावा इस पिच पर ज्यादातर मैच बाद में बल्लेबाजी करने वाली टीम जितने में कामयाब रहती है, क्योंकि रात को ओस गिरने से चेज करने वाली टीम को अच्छा फायदा होता है।

आज के मैच की प्लेइंग 11

इस्लामाबाद यूनाइटेड- 1. एंड्रीज़ गौस, 2. साहिबजादा फरहान, 3. कॉलिन मुनरो, 4. सलमान आगा, 5. आजम खान (विकेटकीपर), 6. शादाब खान (कप्तान), 7. जेसन होल्डर, 8. मुहम्मद शहजाद, 9. इमाद वसीम, 10. नसीम शाह, 11. रिले मेरेडिथ

पेशावर जाल्मी- 1. बाबर आजम (कप्तान), 2. सईम अयूब, 3. मोहम्मद हारिस (विकेटकीपर), 4. टॉम कोहलर-कैडमोर, 5. हुसैन तलत, 6. मैक्स ब्रायंट, 7. मिशेल ओवेन, 8. अल्जारी जोसेफ, 9. सुफियान मुकीम, 10. मोहम्मद अली, 11. अली रजा

यह भी पढ़ें- अपने होम ग्राउंड पर ही विकेट को तरसी कोलकाता नाईट राइडर्स, लखनऊ की सलामी जोड़ी ने मचाया तहलका

मेरा नाम परमजीत सिंह है और में Cric10 Viral का संस्थापक और प्रेरणा स्रोत हूँ। इसके साथ ही में क्रिकेट के प्रति अपने जुनून को इस वेबसाइट के जरिए आपके सामने लाना चाहता हूँ और मेरा उद्देश्य क्रिकेट की दुनिया में हर छोटी-बड़ी हलचल को आप लोगों तक सही और रोचक अंदाज़ में पहुँचाना है। आपके बढ़ते प्यार के कारण हमारी वेबसाइट Cric10 Viral तेज़ी से भारत के सबसे भरोसेमंद क्रिकेट न्यूज़ पोर्टल्स में शामिल हो रही है।

Leave a Comment