CSK vs RCB News in Hindi: चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में कल खेले गए मुकाबले में आरसीबी ने सीएसके को 50 रन से हरा दिया है। इस जीत के बाद आरसीबी पॉइंट्स टेबल में अभी भी टॉप पर बनी हुई है, जबकी चेन्नई सुपर किंग्स इस हार के बाद सातवें पायदान पर खिसक गई है। कल मिली इस हार के बाद चेन्नई के कप्तान ऋतुराज गायकवाड़(Rituraj Gaikwad) बौखला गए है और इस हार के लिए 3 खिलाडियों को जिम्मेदार ठहराया है।
CSK vs RCB Highlights
दरअसल चेन्नई में आईपीएल 2025 का सबसे बड़ा मुकाबला खेला गया था, जिसमें दोनों धाकड़ टीमों चेन्नई सुपर किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच कड़ी टक्कर हुई थी। इन दोनों टीमों ने IPL 2025 में अपना दूसरा मुकाबला खेला है। इस मैच में आरसीबी(RCB) ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 196 रन का विशाल स्कोर बनाया था।
आरसीबी की तरफ से विराट कोहली(Virat Kohli) और फिल साल्ट ने पारी की शुरुआत करते हुए तेजी से पहले विकेट के लिए 45 रन की साझेदारी की थी। फिल साल्ट ने 16 गेंदों पर 32 रन बनाएं, जबकी विराट कोहली 31 रन बनाकर आउट हुए। आरसीबी की तरफ से रजत पाटीदार ने 51 रन की बेहतरीन पारी खेली और कप्तानी में भी अच्छा योगदान दिया।
चेन्नई की हालत हुई खराब
आरसीबी द्वारा बनाए गए 196 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए चेन्नई सुपर किंग्स(CSK) की हालत खराब हो गई और 20 ओवर में महज 146 रन ही बना सकी। इस मुकाबले में चेन्नई का टॉप ऑर्डर बिल्कुल फ्लॉप रहा और कोई भी बल्लेबाज अच्छा प्रदर्शन नहीं कर सका। हालांकि रचिन रविंद्र ने 41 रन बनाकर और एमएस धोनी(MS Dhoni) ने 16 गेंदों पर 30 रन बनाकर चेन्नई की लाज संभाल ली। इस मुकाबले में आरसीबी के गेंदबाजों ने चेन्नई के किसी भी बल्लेबाज को ज्यादा देर तक टिकने नहीं दिया और उसके विजयी रथ को सिर्फ 146 रन पर रोक दिया।
कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ ने इन्हें ठहराया जिम्मेदार
आरसीबी के हाथों 50 रन से मिली करारी हार के बाद कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ बौखला गए है और सीधे तौर पर खिलाड़ियों पर निशाना साधा है। गायकवाड़ ने मैच के बाद कहा की हमारे गेंदबाजों ने कुछ हद तक अच्छा प्रदर्शन किया। हम कोशिश कर रहें थे की आरसीबी को 150 रन के आसपास रोका जाए, लेकिन वह अच्छा स्कोर बनाने में कामयाब रही। वहीं हमारी बल्लेबाजी इस मुकाबले में बिल्कुल फ्लॉप रही, वर्ना हम इस मैच को आसानी से जीत सकते थे।